KOTPUTLI-BEHROR: नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 477 मरीजों को लाभ

KOTPUTLI-BEHROR: नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 477 मरीजों को लाभ

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मानव सेवा केंद्र (वृद्धाश्रम) पूतली की ओर से बानसूर के लेकड़ी गांव में रविवार को चौथा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन समाजसेवी मातादीन गुर्जर पनिहार ने फीता काटकर किया। शिविर में डा.पुष्करराज गुर्जर, डा.संतोष पटेल, नर्सिंग ऑफीसर सुरेश कुमार गुर्जर, ताराचंद महताला सहित मेडिकल टीम ने अपनी सेवाएं दी तो वहीं मानव सेवा नि:शुल्क एंबुलेंस के दिनेश पहलवान ने भी सहयोग दिया। शिविर में लगभग 477 मरीजों ने नेत्र जांच और चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया। मातादीन गुर्जर ने कहा कि मानव सेवा केंद्र वर्षों से असहाय और वृद्धजनों की निस्वार्थ सेवा कर रहा है। इस दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिराम गुर्जर, भीमसिंह गुर्जर, ओमप्रकाश, कानाराम गुर्जर, सुरेश पहलवान, प्यारेलाल, विजय सिंह, कैलाश कसाना, रामसिंह, योगेंद्र शेखावत, दूनाराम, रोहिताश कसाना, रामकरण गुर्जर सहित कई लोगों ने अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *