KOTPUTLI-BEHROR: 26वें मासिक श्याम जागरण में गूंजे भजन

KOTPUTLI-BEHROR: 26वें मासिक श्याम जागरण में गूंजे भजन

छप्पन भोग व अखंड ज्योत से सजा दरबार

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नीले के सारथी ग्रुप द्वारा बीती रात 26वां मासिक श्याम जागरण शहर के सोनी मार्केट स्थित श्री बिहारी जी एवं जीण माता मंदिर परिसर में भव्य रुप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खाटू वाले श्याम का दिव्य दरबार सजाया गया, जिसमें छप्पन भोग की झांकी और अखंड ज्योत विशेष आकर्षण का केंद्र रही। जागरण में भजन कलाकारों ने अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पलवल से आई सुमन तंवर, कोटपूतली के दीपक बंसल, सुनील कुमावत और मनोज सोनी ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में पार्षद मनोज गौड़, दिनेश गर्ग, श्याम टेलर, हरिशंकर जोशी, विनोद कुमार, मंदिर के महंत विजय जोशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। ग्रुप के मनोज भारद्वाज, सोनू अग्रवाल, महेश गर्ग, पराग गुप्ता, अशोक मीणा, आशीष शर्मा, आदित्य शर्मा, अभिषेक शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। मनोज भारद्वाज ने बताया कि नीले के सारथी ग्रुप बीते 26 महीनों से प्रत्येक माह श्याम जागरण, 23 महीनों से सुंदरकांड पाठ तथा श्रावण मास में महाशिवपुराण एवं भागवत कथा का आयोजन करता आ रहा है।

Share :

58 Comments

  1. Sildenafil 100mg price sildenafil Buy sildenafil online usa

  2. discreet delivery for ED medication: EverLastRx – how to order Cialis online legally

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *