कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के लक्ष्मी नगर स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में भामाशाह देवदत्त मनोज कुमार जांगिड़ की ओर से बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर और टोपे वितरित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी रामविलास सिंघल ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। हर सक्षम व्यक्ति को पीडि़तों की सेवा करनी चाहिए। भामाशाह देवदत्त जांगिड़ ने कहा कि हमें ऐसे बच्चों की मदद करने में खुशी मिलती है, जो गरीब परिवार से आते है। कार्यक्रम में देवदत्त जांगिड़ सहित मनोज कुमार व सुनीता देवी ने कक्षा 1 से 5वीं तक के कुल 85 बच्चों को स्वेटर और टोपे वितरित किए। इसके लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक रमेश चंद शर्मा ने भामाशाहों का आभार प्रकट किया। इस दौरान संतराम कश्यप, हरद्वारीलाल जांगिड़, फूलचंद सैनी, मदनलाल ठेकेदार सहित अनेक लोग मौजूद रहे। रमेश शर्मा, नवीन आर्य, रमेश यादव, मंजू यादव, बनवारीलाल, नृसिंह बेनीवाल, सीताराम जांगिड़ व नरेन्द्र चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया।
2024-12-02