KOTPUTLI-BEHROR: महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम

KOTPUTLI-BEHROR: महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम

कोटपूतली में मेधावी छात्राओं को मिली स्कूटी, खिले चेहरे

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज में शनिवार को देवनारायण योजना एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सत्र 2023-24 के तहत कुल 1450 छात्राओं में से अब तक 525 छात्राओं को स्कूटियां वितरित की जा चुकी हैं। समारोह में 64 मेधावी छात्राओं को अतिथियों के हाथों स्कूटियां प्रदान की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि राधा हंसराज पटेल ने कहा कि सरकार की यह योजना महिला शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक लडक़ी शिक्षित होती है तो दो परिवारों में खुशहाली आती है। यह योजना छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी और समाज में उनकी भागीदारी को और मजबूत करेगी। अध्यक्षता कर रहे प्रिंसिपल डा.आरके सिंह ने कहा कि यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने छात्राओं को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी। स्कूटी प्रभारी डा.राकेश कुमार यादव ने बताया कि सत्र 2023-24 का जिला स्तरीय स्कूटी वितरण 25 मार्च को होगा, जबकि राज्य स्तरीय वितरण 30 मार्च को राजस्थान दिवस के पर किया जाएगा।

आईएएस-आईपीएस चयन पर पुरस्कार की घोषणा

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कमलेश गुर्जर ने महिला शिक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए घोषणा की है कि यदि कॉलेज की कोई छात्रा आईएएस में चयनित होती है तो उसे 21 हजार रुपए और आईपीएस में चयन होने पर 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से छात्राओं में उच्च शिक्षा और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के प्रति रुचि बढ़ेगी। संचालन अशोक सिंह ने किया, जबकि आभार अनुभा गुप्ता ने व्यक्त किया।

Share :

55 Comments

  1. tadalafil tablets in india tadalafil Generic Cialis without a doctor prescription

  2. Generic Cialis without a doctor prescription: Buy Tadalafil 20mg – Generic Cialis without a doctor prescription

  3. online pharmacy Prednisone fast delivery: PredniWell Online – online pharmacy Prednisone fast delivery

  4. Amoxicillin online UK: amoxicillin uk – buy penicillin alternative online

  5. UK online antibiotic service: amoxicillin uk – buy penicillin alternative online

  6. Viagra online UK: viagra – buy viagra online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *