KOTPUTLI-BEHROR: भाजपा ने बताया शानदार तो कांग्रेस ने कहा मोदी की गारंटी की हवा निकली

KOTPUTLI-BEHROR: भाजपा ने बताया शानदार तो कांग्रेस ने कहा मोदी की गारंटी की हवा निकली

प्रदेश के बजट पर मिलीजुली प्रतिक्रिया

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किए गए बजट पर क्षेत्र के विधायक सहित अनेक भाजपा नेताओं ने बजट को शानदार और जानदार बताते हुए मुक्तकंठों से सराहना की है तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने बजट को थोथी घोषणाओं का पुलिन्दा और विकास के नजरिए से फिसड्डी बताते हुए कहा कि मोदी के गारंटी की हवा निकल गई है। सुबह 11 बजे से पेश हुए बजट पर क्षेत्रवासी नजरें टिकाए हुए थे। चूंकि, कोटपूतली-बहरोड़ नया जिला बना है। ऐसे में हर कोई बड़ी उम्मीदों से भरी निगाहों से बजट देख रहा था।

विधायक हंसराज पटेल ने इसे लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुखी व सर्व समावेशी बजट करार देते हुए मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है। पटेल ने कहा कि नवगठित जिला कोटपूतली-बहरोड़ को डीजे कोर्ट एसीजेएम कोर्ट स्वीकृत किए गए हैं। ग्राम मोरदा व जगदीशपुरा में 33/11 केवी जीएसएस, ग्राम कुहाड़ा में सीएचसी, कोटपूतली में कॉलेज व स्कूल स्तर के बालिका छात्रावास, अम्बेडकर छात्रावास के पुर्ननिर्माण की घोषणा, रोड़वेज बस स्टैण्ड की मरम्मत के लिए 88 लाख की मंजूरी, विभिन्न सडक़ों की मरम्मत हेतु 10 करोड़ की मंजूरी दी गई है। साथ ही नवगठित जिले में साइबर थाना एवं उप कारागृह को जिला कारागृह में परिवर्तित करने की घोषणा, कोटपूतली से किशनगढ़, कोटपूतली से बीकानेर तथा कोटपूतली से श्रीगंगानगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रैस-वे का निर्माण शुरुहोगा। साथ ही विधायक जन सुनवाई केन्द्र भी खुलेगा।

इधर, कांग्रेस नेता और पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरुप कसाना ने कहा कि सरकार के बजट से काफी उम्मीदें थी, लेकिन सरकार इस पर खरी नहीं उतरी। बजट में प्रत्यक्ष रुप से किसानों के लिए कोई खास घोषणा नहीं की गई और गहलोत सरकार में बनाए गए कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बाद कोटपूतली को भी जनहित में कुछ नहीं मिला। कसाना ने कहा कि डीजे कोर्ट नवगठित जिले में कहां खोला जाएगा, यह स्पष्ट नहीं किया गया है।


दूसरी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देव कसाना ने कहा कि बजट में कृषि एवं किसानों के हित को पूरी तरह नजरंदाज किया गया। अपने संकल्प पत्र में एमएसपी पर बाजरे की खरीद और इसके प्रमोशन को लेकर भाजपा ने वायदा किया था, जो इस बजट में पूर्ण रूप से नदारद रहा। फसल की खरीद, खराबे एवं प्रोत्साहन के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है।


कांग्रेस नेता सांवत गुर्जर ने कहा कि बजट में सिर्फ घोषणाएं हैं। पिछला बजट अभी तक कितना पूरा हुआ, ये बात सरकार नहीं बता पाई। विशेषकर कोटपूतली को इस बजट से कोई विशेष सौगात नहीं मिली, जिससे क्षेत्रवासियों में निराशा छाई है। बजट में कोटपूतली से अधिक आसपास की विधानसभा क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है।


भाजपा नेता शंकरलाल कसाना ने इसे सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की भावना पर आधारित निरन्तर गतिशील राजस्थान का बजट बताया है। कसाना ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व डिप्टी सीएम दिया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नए राजस्थान का विकासोन्मुखी बजट है, जो प्रदेश को पुन: आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर करेगा।


भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुबेसिंह मोरोडिय़ा ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बजट सबकी अपेक्षाओं से खरा उतरने वाला है। हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली भजनलाल सरकार का यह बजट विकास की नई गति और दिशा देने वाला है।


भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री हीरालाल रावत ने कहा कि यह बजट आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था पर केंद्रित रहा। इससे प्रदेश की आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा और जन-जन के जीवन में खुशहाली का नया अध्याय भी जोड़ेगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *