कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के राजकीय पाना देवी कन्या कॉलेज में सोमवार को भाजपा की ओर से संविधान गौरव अभियान के तहत ‘अपना संविधान-अपना स्वाभिमान’ की थीम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण सैनी से लेकर अभियान के नगर संयोजक कमल सैनी तथा भाजपा नेता कमल कसाना ने संविधान और डा.बीआर अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डा.अंबेडकर को भारतीय संविधान के निर्माता के रुप में जाना जाता है। वे एक दूरदर्शी नेता, समाज सुधारक और विद्वान व्यक्ति थे। कार्यक्रम में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दयाराम गुर्जर, प्रो.जगराम गुर्जर प्रो.विमल यादव ने भी अपने विचार रखे। इससे पहले अतिथियों ने डा.अंबेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
2025-01-20