कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ब्लॉक सीएमएचओ डा.पूरणचंद गुर्जर ने मंगलवार को विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र कंवरपुरा, गोरधनपुरा, कुजोता एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पवाना अहीर का निरीक्षण किया। इस दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र कंवरपुरा बंद पाया गया तो वहीं उप स्वास्थ्य केन्द्र पर सीएचओ बिना सूचना के अनुपस्थित मिली। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा अधिकारी गाय मिली और कई स्टॉफ बिना ड्रेस के ड्यूटी पर तैनात मिला। इस ब्लाक सीएमएचओ ने अनुपस्थित स्टॉफ को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के आदेश दिए। उन्होंने आभा आईडी, ईकेवाईसी, साफ-सफाई, ओपीडी, दवा वितरण व वार्ड समेत अनेक व्यवस्थाओं की जांच भी की।
2024-12-03