237 यूनिट हुआ रक्तदान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के सांगटेड़ा गांव के पूर्व सरपंच चौधरी भरथाराम की प्रथम पुण्यतिथि पर युवाओं ने एक प्रेरणादायक पहल की। उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 237 यूनिट रक्तदान किया गया। यह आयोजन भरथाराम के समाजसेवा के प्रति समर्पण को सम्मान देने के लिए किया गया, जिससे कई जरुरतमंदों को जीवनदान मिलेगा। इसके अलावा सांगटेडा स्थित श्मशान भूमि में बड़े हॉल का भूमि पूजन भी किया गया औश्र उसके बाद रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित हुआ। शिविर के आयोजक जाट छात्रावास अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी व राजवीर चौधरी ने कहा कि यह आयोजन समाज में सकारात्मकता और सेवा की भावना को बढ़ावा देगा। इस दौरान युवा जाट महासभा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र चौधरी, मोनू चौधरी, सोनू चौधरी, देवेंद्र चौधरी, रोहिताश कपूरिया, जाट महासभा के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, सुभाष चौधरी सहित कई लोगों ने विचार रखे। कार्यक्रम में जागेराम बुढ़ानिया, शुभराम, मातादीन, संजय पंच, साधूराम, वीरसिंह, अंकित नून, राहुल जाट व योगेश मुक्कड़ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और भरथाराम को श्रद्धांजलि दी।