दिन-दहाड़े दिया वारदात को अंजाम, बैंक से ही लगे थे पीछे
कंवरपुरा गांव का पूर्व सैनिक हुआ वारदात का शिकार
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भीड़ अधिक होने के कारण एक पूर्व सैनिक बैंक में रुपए जमा नहीं करा सका तो अज्ञात बदमाश मोटरसाईकिल के बैग से पूरे तीन लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। बदमाशों की संख्या 4 बताई जा रही है और वे सभी बैंक से ही पूर्व सैनिक का पीछा कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक, कंवरपुरा ग्राम निवासी रमेश कुमार यादव पूर्व सैनिक है। वह बुधवार को हाईवे स्थित शहर के एसबीआई बैंक में रुपए जमा कराने के लिए गया हुआ था। किन्तु भीड़ अधिक होने के कारण उसने मानस बदल दिया और बिना रुपए जमा कराए ही वह बाइक पर सवार होकर सीधे आजाद चौक पहुंच गया। उसने रुपए अपनी मोटरसाईकिल के बैग में रख रखे थे। वह मोटरसाईकिल को आजाद चौक में खड़ी करके तहसील कार्यालय में चला गया और कुछ समय बाद उसने वापस आकर देखा तो बैग में रखे तीन लाख रुपए गायब थे।
कैमरे में कैद हुए चार बदमाश
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दौड़ पड़ी। पुलिस मौका-मुआयना कर सीधे बैंक में पहुंची और वहां लगे सीसी कैमरों को खंगाला तो उसमें चार संदिग्ध नजर आए। बताया जाता है कि चारों बदमाशों में से दो संदिग्धों की उम्र काफी कम है और सभी लोग पूर्व सैनिक के रुपयों पर नजरें टिकाए हुए बैंक में घूम रहे थे। वहां से जैसे ही रमेश बाहर निकला कि उनके पीछे-पीछे चारों बदमाश भी निकल गए और बाइक पर सवार होकर उसका पीछा करते हुए आजाद चौक पहुंचे और वहां मौका मिलते ही रुपए निकालकर फरार हो गए। थानाधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही फुटेज के आधार पर संदिग्ध बदमाशों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन कर उन्हें रवाना कर दिया गया है।
Share :