हाईवे पर कभी भी बड़ा हादसा संभव
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित फ्लाईओवर पर एक बार फिर हादसे की आशंका मंडराने लगी है। गुरुवार को आए तेज अंधड़ में फ्लाईओवर पर लगा एक बिजली का पोल टेढ़ा हो गया, जिससे वह एक तरफ झुक गया है। यह पोल अब किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है। पोल के टेढ़ा होते ही फ्लाईओवर के नीचे खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन पहले भी इसी तरह एक पोल धराशाई हो गया था, गनीमत रही कि उस समय कोई अनहोनी नहीं हुई। इस बार फिर शहर के मुख्य चौराहे पर लगे इस पोल को लेकर चिंता बढ़ गई है। यदि जल्द ही इसे दुरुस्त नहीं किया गया तो यह जान-माल के नुकसान का कारण बन सकता है। संबंधित विभाग की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं और लोगों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
Share :