कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कोटपूतली सेवा केंद्र पर गुरुवार को नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता जगदीश मीणा ने कहा कि नया वर्ष हमारे जीवन में खुशियां लेकर आता है। हमें नववर्ष पर कुछ नया करने का संकल्प लेना चाहिए। सेवा केंद्र की प्रभारी बीके लक्ष्मी बहन ने कहा कि नववर्ष पर हमें अपनी एक बुरी आदत को छोडक़र एक अच्छाई ग्रहण करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि राजयोग मेडिटेशन के द्वारा हम अपने जीवन में अद्भुत परिवर्तन ला सकते हैं। समारोह में छोटी बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए और केक काटकर नए साल का स्वागत किया। कार्यक्रम में एडवोकेट अशोक बंसल, अमरनाथ बंसल, बंशीधर गुर्जर तथा पूरणमल सैनी आदि ने भी अपने विचार रखे। अंत में सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।
2025-01-02