कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के बानसूर कस्बे के महाराज सूरजमल जाट छात्रावास में समाज की एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान लोगों ने छात्रावास के विकास पर मंथन किया। बैठक में छात्रावास में निर्माणाधीन मंच के भामाशाह सत्यवीर डूडी का स्वागत किया गया। इस दौरान छाजूराम नेहरा ने छात्रावास भवन में रंग-रोगन कराने की घोषणा की तो वहीं कार्यकारणी द्वारा छात्रावास की चार दीवारी का निर्माण कार्य शुरु किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शिंभूदयाल पलसानिया के प्रतिनिधि देशराज ने आभार प्रकट किया। बैठक में महामंत्री सुबेसिंह चौधरी, कैलाश चौधरी, सरजीत सिंह जाखड़, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र ढाकला, बिजेंद्र मान, देशराज नागा, शेरसिंह मोठुका, छीतरमल, हरचंद व रामावतार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2024-12-01