KOTPUTLI-BEHROR: अतिक्रमण पर फिर चला नगर परिषद का बुलडोजर

KOTPUTLI-BEHROR: अतिक्रमण पर फिर चला नगर परिषद का बुलडोजर

अतिक्रमियों में मचा हडक़ंप

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर की सडक़ों पर पसरे अतिक्रमण को हटाने के लिए मंगलवार को नगर परिषद कोटपूतली की टीम एक बार फिर सख्त एक्शन मोड में नजर आई। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आयुक्त धर्मपाल जाट के निर्देश पर नगर परिषद की टीम ने प्रमुख सडक़ों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया, जिससे शहरवासियों को बड़ी राहत मिली। आयुक्त धर्मपाल जाट ने पूतली कट, नगर पालिका तिराहा और मुख्य चौराहों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सडक़ों पर दुकानदारों द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर मौके पर ही कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद नगर परिषद की टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया और अतिक्रमित क्षेत्र में रखे सामान को जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान कई खोखे भी हटाए गए और फुटपाथ पर कब्जा जमाए दुकानदारों को चेतावनी दी गई। नगर परिषद की टीम को देखते ही बाजार में हडक़ंप मच गया और दुकानदार अपना सामान समेटकर इधर-उधर भागते नजर आए। अभियान के दौरान एक्सईएन दीपक मीणा, एएफओ सत्यनारायण वर्मा, जेईएन भादर सिंह यादव, एसआई जयदीप सिंह सहित नगर परिषद का पूरा दस्ता मौजूद रहा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर की सुंदरता और आमजन की सुविधा के लिए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *