KOTPUTLI-BEHROR: अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 286 पेटियां

KOTPUTLI-BEHROR: अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, 286 पेटियां

टाटा कंटेनर और एस्कॉर्ट करने वाली कार भी जब्त

आधा दर्जन आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तकरीबन 40 लाख रुपए की 286 पेटी अवैध शराब को जब्त कर न केवल शराब तस्करी में लिप्त आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बल्कि वारदात में प्रयुक्त टाटा कंटेनर और एस्कॉर्ट करने वाली इको कार भी जब्त की है। कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि सभी पुलिस थानों को अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत एएसपी वैभव शर्मा और डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर हाईवे पर वाहनों की जांच शुरु की और पनियाला की तरफ से आए एक टाटा कंटेनर को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब भरी मिली। पुलिस को कंटेनर में पंजाब-चंडीगढ़ में निर्मित विभिन्न ब्रांड की कुल 286 पेटी शराब बरामद हुई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एस्कोर्ट कर रहे एक इको कार को भी जब्त किया है। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि तस्करी में लिप्त 6 आरोपी मनोज कुमार पुत्र राजपूत निवासी फिरोजनगर राजगढ़ रेवाड़ी, कुलदीप राजपूत, राहुल राजपूत, बिजेंद्र राजपूत, राकेश राजपूत, प्रसन्न कुमार मेघवाल सभी निवासी रामपुरा, जिला रेवाड़ी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में एएसआई रामकुमार, हैड कांस्टेबल शमशेर सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र, पंकज, दयाराम, कृष्ण कुमार, सतपाल, उमेश कुमार व विरेन्द्र कुमार शामिल थे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *