कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के पशु चिकित्सालय में गुरुवार को 5 दिन की एक बछड़ी के टूटे हुए जबड़े की शल्य चिकित्सा की गई। उप निदेशक डा.हरीश गुर्जर ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बछड़ी पूरी तरह स्वस्थ है। डॉक्टर्स की टीम में डा.विक्रम सिंह गुर्जर, डा.नीरज कुमार सुरेडिय़ा, डा.नितीश रावत, राजेश कुमार मीना व लालचंद कसाना शामिल थे।
2024-12-26