कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा यहां के सहायक अभियंता कार्यालय परिसर में रविवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक पीएम सूर्य घर योजना के तहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। सहायक अभियंता दीपक मिश्रा ने बताया कि शिविर में सोलर कनेक्शन के लिए आवेदकों का पंजीकरण किया जाएगा। साथ ही कनेक्शन करने वाली कंपनियों द्वारा नेट मीटरिंग, सौलर कनेक्शन पर मिलने वाली सब्सिडी एवं कम दर पर मिलने वाले बैंक लोन के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने अधिकाधिक उपभोक्ताओं को शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
Share :