KOTPUTLI-BEHROR: अतिक्रमण हटाने के लिए छेड़ा अभियान, मचा हडक़ंप

KOTPUTLI-BEHROR: अतिक्रमण हटाने के लिए छेड़ा अभियान, मचा हडक़ंप

हाईवे के दोनों तरफ चले बुलडोजर, कई दुकानदारों को हुआ नुकसान

कलेक्टर का निर्देश: सात दिनों तक चलेगा अभियान

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
हाल ही में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों समेत अन्य महकमों के अफसरों की एक संयुक्त बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार शुक्रवार को अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया गया है। पूर्व निर्धारित योजना के तहत एसडीएम बृजेश चौधरी, नगर परिषद् आयुक्त धर्मपाल जाट, तहसीलदार रामधन गुर्जर और थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने पूरे लाव-लश्कर के साथ नगर परिषद् के पास से ही कार्रवाई शुरु की। कार्रवाई को देख अतिक्रमियों में हडक़ंप मच गया। बुलडोजरों की मदद से की गई कार्रवाई के दौरान अनेक दुकानदारों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ा। हांलाकि, कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने पहले ही सभी अतिक्रमियों को न केवल चेतावनी दी थी, बल्कि अपने-अपने अतिक्रमण हटा लेने की अपील की थी। इसे लेकर हाल ही में आयोजित बैठक में एसपी राजन दुष्यंत से लेकर पुलिस-प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने नगर परिषद् से लेकर मुख्य चौराहे तक और फ्लाईओवर के नीचे बुलडोजरों की मदद से अवैध अतिक्रमण को हटवाया। चौराहे के पास दो दुकानों के शटर तोड़ दिए गए तो कई दुकानों पर काफी बाहर तक लगे टीनशैड भी उखाड़ दिए गए। इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमण करने वालों में हडक़ंप मच गया। इस बीच, कुछ दुकानदारों ने विरोध करने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस और प्रशासन के आगे उनकी एक न चली।

अवैध पार्किंग से भी समस्या बढ़ी

शहर में अतिक्रमण के साथ-साथ अवैध पार्किंग की समस्या के कारण भी आमजन परेशान हैं। शहर की अधिकांश सडक़ों पर अतिक्रमण की समस्या व्याप्त है। नगर परिषद् के ढुलमुल रवैये के कारण अतिक्रमियों के हौंसले बढ़ जाते हैं और इसी कारण शहर में फ्लाईओवर के नीचे तथा शहर के कई प्रमुख स्थानों पर अनेक लोगों ने सांठ-गांठ करके न केवल अस्थायी अतिक्रमण कर रखे हैं, बल्कि स्थायी खोखे भी जमा रखे हैं। अब इस अभियान को सात दिनों के लिए छेड़ा गया है। सवाल यह है कि इन सात दिनों में नगर परिषद् और प्रशासन क्या कुछ कर पाएगा?, या फिर वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होगी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *