बाल रोग विशेषज्ञ डा.गोकुल गिठाला की मौत
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सडक़ हादसा हो गया, जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ डा.गोकुल गिठाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहा ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसा गोरधनपुरा पुलिस चौकी के पास उस समय हुआ, जब एक जानवर को बचाने के प्रयास में कार ट्रक से जा भिड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही कार के सामने अचानक एक जानवर आ गया, ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी असंतुलित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत रेस्क्यू कर दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने डा.गोकुल गिठाला को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल ड्राइवर को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। डा.गोकुल गिठाला पावटा के निवासी थे और पिछले तीन वर्षों से राजकीय बानसूर अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थे। उनकी असामयिक मौत की खबर से चिकित्सा क्षेत्र समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारु कर दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि हाईवे पर रात-दिन दौड़ती तेज रफ्तार गाडिय़ों के बीच ऐसे हादसों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं हैं।