KOTPUTLI-BEHROR: प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाली भव्य शोभायात्रा

KOTPUTLI-BEHROR: प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाली भव्य शोभायात्रा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर में रविवार को मां दुर्गा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्रीराम भवन से लक्ष्मी नारायण सेठ की बगीची तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें नगर का वातावरण पूरी तरह धार्मिक और भक्तिमय हो उठा। यह आयोजन समाजसेवी प्रेमकुमार गुप्ता एवं एडवोकेट शिवकुमार गुप्ता के सौजन्य से किया गया। यात्रा की शुरुआत गाजे-बाजे के साथ हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। विशेष आकर्षण रही कलश यात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश रखकर महिलाएं पूरे उत्साह के साथ मां दुर्गा के जयकारे लगाती हुई चल रही थी। शोभायात्रा के पश्चात बगीची में हवन-यज्ञ और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ, जिसमें वेद मंत्रों और धार्मिक विधियों के साथ पंडितों द्वारा मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां प्रारंभ की गई। रविवार को विधिवत प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान समाजसेवी निरंजनलाल चौधरी, मैथली शरण बंसल, राकेश खजांची, अमरनाथ बंसल, एडवोकेट प्रदीप बंसल, मधुसुदन अग्रवाल व शिवकुमार बंसल, उमराव लाल वर्मा, डा.केएम गुप्ता, जितेंद्र चौधरी, पार्षद मनोज गौड, विनोद गोयल, रमेश बंसल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *