KOTPUTLI-BEHROR: देसी कट्टे और कारतूस के साथ पकड़ा गया बदमाश

KOTPUTLI-BEHROR: देसी कट्टे और कारतूस के साथ पकड़ा गया बदमाश

भागते वक्त गिरा, पैर में आई चोटें

चार अन्य लोग भागे, जांच में जुटी पुलिस

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पनियाला थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी ने भागने की नाकाम कोशिश की और इसी दौरान गिरने से उसके पैर में गंभीर चोटें भी आ गई। बताया जाता है कि दबिश के वक्त मौके पर मौजूद चार अन्य लोग भागने में कामयाब हो गए। पुलिस उनके बारे में छानबीन कर रही है। कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पनियाला थानाधिकारी मोहर सिंह दल-बल के साथ अगरियों की ढ़ांणी में जाने वाले रास्ते पर दबिश तो वहां मौजूद लोग पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने लगातार उनका पीछा किया और इसी दौरान एक व्यक्ति गिरकर जख्मी हो गया। पुलिस ने आरोपी धर्मपाल गुर्जर पुत्र धूड़ाराम निवासी लादीकाबास, नीमकाथाना को दबोच लिया, लेकिन शेष लोग भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपी धर्मपाल के कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। सूत्रों की माने तो आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसके अधिक चोटें आने पर पुलिस ने तुरंत उसे उपचार के लिए राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। थानाधिकारी मोहर सिंह ने बताया कि वहां मौजूद अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। भागने वाले शेष लोग आरोपी के साथ थे या नहीं और हथियार के बारे में आरोपी से पूछताछ करने के बाद खुलासा हो सकेगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *