KOTPUTLI-BEHROR: सडक़ों पर लापरवाही बनी हादसों की वजह

KOTPUTLI-BEHROR: सडक़ों पर लापरवाही बनी हादसों की वजह

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर की सडक़ों पर गहराते गड्ढे आमजन के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं, लेकिन नगर परिषद आंख मूंदे बैठी है। कोटपूतली के विभिन्न मार्गों पर जगह-जगह बड़े और गहरे गड्ढों ने ट्रैफिक की रफ्तार ही नहीं रोक रखी है, बल्कि लोगों की जान तक खतरे में डाल दी है। शनिवार को शनि मंदिर के पास एक कार सडक़ के बीच बने गड्ढे में धंस गई। चालक ने बहुत प्रयास किए, लेकिन कार नहीं निकाली जा सकी। अंतत: आसपास मौजूद लोगों की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया। यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन इन गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। कहीं नालियां खुली पड़ी हैं तो कहीं सीवर लाइन निर्माण के बाद खुदाई को यूं ही छोड़ दिया गया है। बारिश होने पर हालात और भी बदतर हो जाते हैं, जब ये गड्ढे जलभराव के चलते नजर नहीं आते और वाहन चालक सीधे दुर्घटना के शिकार बन जाते हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी स्थिति से भलीभांति परिचित हैं, फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *