छात्रों ने क्रांतिकारियों का अभिनय भी किया
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के सांगटेड़ा ग्राम स्थित टैगोर इंटरनेशनल सेकेंडरी स्कूल में रतनलाल शर्मा की अगुवाई में शनिवार को शहीद दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय के छात्रों ने इन क्रांतिकारियों का अभिनय करते हुए उनके बलिदान के दृश्यों को प्रस्तुत किया, जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति का माहौल बन गया। भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नारों से स्कूल गूंज उठा। रतनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे क्रांतिकारी युवाओं के लिए आदर्श हैं, क्योंकि उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। स्कूल के चेयरमैन डा.वासुदेव गुप्ता ने युवाओं को देशभक्तों से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे की सीख दी। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डा.तन्मय दास, संदीप स्वामी, सुखपाल, शुभम शर्मा, संदीप सांगा व ममता अरोड़ा सहित कई शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।