KOTPUTLI-BEHROR: किसान नेता स्व.राजेश पायलट की जयंती मनाई

KOTPUTLI-BEHROR: किसान नेता स्व.राजेश पायलट की जयंती मनाई

रक्तदान शिविर आयोजित, फल भी वितरित किए

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
किसान नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व.राजेश पायलट की जयंती पर सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के राजकीय एलबीएस कॉलेज परिसर में स्थापित स्व.पायलट की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कांग्रेस नेता सांवत गुर्जर की अगुवाई में लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विधायक हंसराज पटेल ने स्व.पायलट की जीवनी पर प्रकाश डाला। पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरुप कसाना ने समाज के लोगों को पायलट के सपनों को साकार करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामचंद्र रावत, कांग्रेस नेता देव कसाना, मालीराम कसाना, कमल सैनी, इन्द्राज कसाना, प्रिंसिपल डा.आरके सिंह, डा.मधु नागर, डा.खेमचंद गुर्जर, डा.पीसी जाट, डा.सत्यवीर सिंह, डा.शीशराम यादव, अशोक कुमार, सज्जन सिंह, आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल द्वारा राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 51 यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं अस्पताल में मुख्य चौराहे पर जरुरतमंद परिवारों को फल भी वितरित किए गए। इस मौके पर डा.जयदयाल वर्मा, डा.एसपी मौर्य, एनएस मक्खनलाल, उमेश शर्मा, राजवीर सराधना सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *