विधायक पटेल बोले- बालिका शिक्षा को दें बढ़ावा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के विभिन्न स्थानों पर माता सावित्री बाई फूले की जयंती धूमधाम से मनाई गई। राजकीय पाना देवी कन्या कॉलेज में सीके बिडला अस्पताल के सौजन्य से नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल, सभापति पुष्पा सैनी, पूर्व चेयरमैन प्रकाश सैनी तथा महेन्द्र सैनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक पटेल ने माता सावित्री बाई फूले के पदचिन्हों पर चलने और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सावित्री बाई ने अपने पूरे जीवन को महिला शिक्षा, समानता और शोषित व वंचित समाज के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया था। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी माता सावित्री बाई फूले की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राकेश सैनी, छात्र संघ अध्यक्ष कमल सैनी, पार्षद प्रमोद सैनी, युवा नेता महेश सैनी, मोनू सैनी, विक्रम सैनी, अमित कुमार, विजय बिजवाडिय़ा, बिजेंद्र सैनी, विनय कुमार, हिमांशु और अजय कुमार सहित अन्य लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। दूसरी ओर केशव नगर में महात्मा ज्योतिबा फूले जन जागृति विकास मंच राजस्थान के तत्वावधान में जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सैनी ने की। दूसरी ओर सैनी विकास संगठनकी ओर से सैनी सभा भवन में सावित्री बाई फूले की जयंती मनाई गई। जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल, सुनीता सैनी, रामरतन सैनी, रामजीलाल, रामस्वरूप सैनी, सुभाष जमालपुरिया सहित अनेक वक्ताओं ने माता सावत्री बाई के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया और समाज में फैली बुराईयों को दूर करने का संकल्प लिया।