कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के ग्राम पूरण नगर ग्राम स्थित शिव आश्रम पर महंत श्रीश्री 1008 अर्जन नाथ जी महाराज की तपोस्थली पर उनकी पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरुप कसाना थे। इस मौके पर आयोजित भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। वहीं, मक्खन म्हासी और शिम्भू मूसनोता एण्ड पार्टी ने एक से बढक़र एक धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कसाना ने कहा कि धर्म हो चाहे राजनीति, सभी का लक्ष्य समाज कल्याण है। हम सभी को दीन-दुखियों की सेवा में तत्पर रहकर कार्य करना चाहिए। इस दौरान महंत अयोध्या नाथ महाराज ने आशीर्वचन कहे। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि इन्द्राज रावत, सोहन मुकदम, हजारी मुकदम, बलवीर उप सरपंच, रामपाल, डा.सोणेलाल, रामावतार, दयाराम, उमराव मास्टर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
2025-01-15