विधायक बोले- भाजपा की नीतियों को मिली विजय
कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाईयां
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
देश की राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा को प्रचण्ड बहुमत के साथ मिली जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों में हर्ष का माहौल है। विधायक हंसराज पटेल से लेकर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। दिल्ली में मिली जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि पीएम मोदी का कुशल नेतृत्व पूरे देश के साथ दिल्ली के दिल में बसा हुआ है। भाजपा को मिली यह प्रचण्ड विजय सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अन्त्योदय व विकास परक नीतियों पर जनता जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है। दूसरी ओर शहर के मुख्य चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोडक़र मिठाईयों का वितरण किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन महेन्द्र कुमार सैनी, जिला महामंत्री गोपाल मोरीजावाला, कोषाध्यक्ष शशि मित्तल, नगर अध्यक्ष अरूण सैनी, भाजपा नेता विक्रम कसाना, जिला संयोजक कमल कसाना, संदीप सराधना, आनन्द अग्रवाल, कमल सैनी, सुभाष रावत, विक्रम सैनी, बालकृष्ण सैनी, सुगन भाई समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।