24 अप्रैल से शुरु होंगी 9वीं-11वीं की वार्षिक परीक्षाएं
कई छात्रों को एक दिन में देना होगा दो पेपर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरु होकर 8 मई तक चलेंगी। इस बार परीक्षा कार्यक्रम छात्रों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, खासतौर पर 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, कई छात्रों को एक ही दिन में दो-दो विषयों के पेपर देने होंगे और ऐसा पांच बार होगा। 9वीं की परीक्षाएं 13 दिनों में 9 बार आयोजित होंगी, वहीं 11वीं की परीक्षाएं 15 दिन में 11 बार होंगी। पहली पारी सुबह 7.45 से 11 बजे तक और दूसरी पारी 11.30 से 2.45 बजे तक चलेगी।
भीषण गर्मी में दूसरी पारी का संकट
परीक्षा अवधि के दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक पहुंचने की संभावना है। जहां पहली पारी के विद्यार्थी गर्मी से थोड़ी राहत में रहेंगे, वहीं दूसरी पारी के छात्रों को झुलसती दोपहर में परीक्षा देनी पड़ेगी। अधिकांश सरकारी स्कूलों में परीक्षा कक्षों की स्थिति भी चिंता का विषय है, जहां एक ही पंखा पूरे कमरे के लिए होता है। बढ़ती गर्मी और छात्रों की सेहत को देखते हुए विभिन्न शिक्षक संगठनों ने मांग की है कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की एक ही पारी में आयोजित की जाएं। वहीं, विभाग के अधिकारियों ने का कहना है कि परीक्षा कार्यक्रम निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार ही तैयार किया गया है। यदि आगे कोई बदलाव होता है तो उसी के अनुरुप कार्यवाही की जाएगी।
Share :