किसानों की बढ़ी चिंता
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र का मौसम गुरुवार को अचानक करवट ले गया। सुबह जहां तेज धूप ने लोगों को परेशान किया तो वहीं दोपहर बाद चली तेज आंधी और हुई मामूली बूंदाबांदी ने मौसम में ठंडक घोल दी। पिछले कई दिनों से चिलचिलाती गर्मी झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन यह राहत किसानों के लिए चिंता का कारण बन गई। तेज हवाओं और हल्की बारिश का असर कोटपूतली कृषि उपज मंडी में भी देखा गया, जहां किसान खुले में रखी फसल और अनाज को बचाने में जुटे नजर आए। मात्र 5 मिनट की बूंदाबांदी के बाद अचानक तेज आंधी ने मंडियों और खेतों में अफरा-तफरी मचा दी। आसमान में बादलों की आवाजाही, कभी धूप तो कभी बूंदाबांदी की स्थिति ने किसानों को मौसम को लेकर असमंजस में डाल दिया है। देर शाम तक जारी रही तेज हवाओं के कारण किसान काफी परेशान दिखाई दिए। मौसम के इस अनिश्चित मिजाज ने फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।