शिविर में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी वीसी के माध्यम से दिए निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राज्य सरकार सभी नागरिकों के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता से सुलभ कराने के लिए सदा प्रतिबद्ध है। हर नागरिक तक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए राज्य सरकार के कार्यकाल की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर प्रदेश में सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जावेगा। डा.आशिष सिंह शेखावत ने बताया की यह शिविर चिकित्सा विभाग आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, शिक्षा विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आपसी समन्वय एवं सहयोग से आज 15 दिसम्बर से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित किये जाएंगे। शिविर में आयुष पद्घति के माध्यम से रोगो का निदान एवं उपचार, विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा टेलिकंसल्टेशन, गर्भवती महिलाओ की जॉच, बच्चो का टीकाकरण, यथा डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कॉमन कैंसर स्क्रीनिंग, एनिमिया स्क्रीनिंग एवं अंधता रोगी की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही शिविर में एम्बुलेंस के माध्यम से उच्च संस्थान पर ले जाकर उपचारित किया जाएगा तथा शिविर में 37 प्रकार की जॉच सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध होगी। खंड मुख्य एवं चिकित्सा अधिकारी डा.पूरण चंद गुर्जर व जिला नोडल अधिकारी रविकान्त जॉगिड ने बताया की मुख्यमंत्री आरोग्य शिविर का शुभारंभ प्रत्येक ब्लॉक क्षेत्र में किया जाएगा। जिसमें प्रारंभिक शिविर 15 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विराटनगर, बनेटी, नारायणपुर, बर्डोद और मांढन सीएचसी पर किया जाएगा। इसी दिन प्रत्येक ब्लाक में चयनित आयुष्मान मॉडल सीएचसी का भी शुभारंभ किया जाएगा। शिविर की एप के माध्यम से प्रतिदिन मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिग की जावेगी। शिविर के समाप्त होने पर फोलोअप एवं रैफरल शिविरो का आयोजन किया जाएगा। डा.गुर्जर ने बताया कि शिविर में आयुष्मान आरोग्य योजना से वंचित व्यक्तियों की ईकेवाईसी एवं आभा आई.डी भी बनाए जाएंगे। आज ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन बीडीएम जिला चिकित्सालय में किया जाएगा। रक्तदान शिविर में लगभग 250 रक्त यूनिट एकत्र करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर ब्लॉक सीएमएचओ ने आमजन से बीडीएम अस्पताल में पहुंचकर रक्तदान करने की अपील की है।