केशवाना इंडस्ट्रियल एरिया की घटना, बड़ा हादसा टला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के केशवाना रिको इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बिजली पोल लगाने के लिए खुदाई के दौरान भूमिगत सीएनजी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पाइपलाइन से तेज गैस रिसाव होने लगा, जिससे पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। गैस लीक की सूचना मिलते ही डीएसपी राजेंद्र बुरडक और पनियाला थानाधिकारी मोहर सिंह के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करवा दिया गया। किसी भी संभावित हादसे से बचाव के लिए तीन दमकल वाहनों को मौके पर तैनात किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नीमराना से टोरेंटो कंपनी के गैस एक्सपट्र्स को बुलाया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर पाइपलाइन लीकेज को सफलतापूर्वक नियंत्रित किया। इस अचानक हुई घटना से आसपास के कर्मचारी और स्थानीय लोग दहशत में आ गए थे, लेकिन प्रशासन और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। राहत कार्य पूरा होने के बाद अधिकारियों और आमजन ने राहत की सांस ली। घटना ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों और भूमिगत यूटिलिटी मैपिंग की अनिवार्यता की ओर ध्यान आकर्षित किया है।