KOTPUTLI-BEHROR: शीतलहर से बचाव के लिए कलक्टर ने जारी की एडवाइजरी

KOTPUTLI-BEHROR: शीतलहर से बचाव के लिए कलक्टर ने जारी की एडवाइजरी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शीतकालीन मौसम में जिले में सामान्य से न्यूनतम तापमान से शीतलहर व पाला पडऩे की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने एडवाइजरी जारी करते हुए आमजन को बचाव रखने की अपील की गई। साथ ही आदेश जारी करते हुए विभागवार निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

आमजन शीतलहर से पहले क्या करें

जिला कलक्टर ने आमजन से सर्दियों के कपड़े पर्याप्त मात्रा में पहनने तथा आपातकालीन आपूर्तियों के लिए सभी जरूरी सामान तैयार रखने की एडवाइजरी जारी की है।

शीतलहर के दौरान क्या करें

जितना संभव हो घर के अंदर रहें। ठंडी हवा से बचने के लिए कम से कम यात्रा करें। अपने शरीर को सुखाकर रखें। यदि कपड़े गीले हो जाएं, तो उन्हें तुरंत बदलें। इससे शरीर की उष्मा बनी रहेगी। मौसम की ताजा जानकारी के लिए रेडियो सुनें, टीवी देखें, समाचार पत्र पढ़ें। नियमित रूप से गर्म पेय पीए। बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ख्याल रखें। शीतदंश के लक्षणों जैसे उंगलियों, पैर की उंगलियों, कानों की लोब और नाक की नोक पर सुन्नता, सफेदी या पीलेपन के प्रति सजग रहें। शीतदंश से प्रभावित हिस्से की मालिश न करें। इससे अधिक नुकसान हो सकता है। शीतदंश से प्रभावित शरीर के हिस्सों को गुनगुने पानी में डालें। कंपकंपी को नजरअंदाज न करें।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *