KOTPUTLI-BEHROR: मीटिंग में नाराज दिखी कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, दी कार्रवाई की चेतावनी

KOTPUTLI-BEHROR: मीटिंग में नाराज दिखी कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, दी कार्रवाई की चेतावनी

निर्देशों पर अमल करने की हिदायत अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को समय से निस्तारित करने के निर्देश

कोटपूतली-बहरोड/सच पत्रिका न्यूज।
जिला कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें कई विभागीय कार्यों पर नाराजगी जताते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बिजली विभाग, नगर परिषद, कृषि, पशुपालन, आईसीडीएस, सहकारिता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी, परिवहन सहित अन्य विभागों के संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को 60 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के आयुक्त फतेहसिंह मीणा से कोटपूतली शहर के सीवरेज प्रोजेक्ट, ड्रेनेज सिस्टम तथा कचरा प्रबंधन और संपूर्ण जिले में चल रहे रैन बसेरों एवं अवैध कॉलोनियों की बसावट के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान में आमजन की भागीदारी को बढाएं। साफ-सफाई एवं रोड लाइट से जुडी हुई शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराएं। कलेक्टर ने पिछले दिनों राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। उसका फीडबैक लेते हुए उन्होंने अस्पताल में फैली गंदगी के प्रति नाराजगी जाहिर की तथा इससे जुड़ी संस्था लोक सुविधा संस्थान को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए अस्पताल के पीएमओ डा.सुमन यादव को ट्रोमा सेंटर के बाहर खड़ी रहने वाली प्राइवेट एंबुलेंस पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिऐ कि वे विभागीय कार्यों एवं सेवाओं के साथ ही योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन कर आमजन को राहत दें। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से बनी रहे, उस पर विशेष फोकस रखे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर प्रभावी मॉनिटरिंग रखें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिए कि जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। तकनीकी कारणों से यदि विद्युत कटौती की जानी आवश्यक है, तो इसकी सार्वजनिक सूचना दी जाए। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी तय समय पर ऑफिस पहुंचे तथा अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दें कि सभी ऑफिस समय पर पहुंचे, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने चेतावनी भी दी कि पूरे जिले में किसी भी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जा सकता है और अनुपस्थित पाए जाने वाले कर्मचारियों पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव, जिला जनसंपर्क अधिकारी नितिन कुमार, डीटीओ सुनील सैनी, सीएमएचओ डा.निर्मल जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

94 Comments

  1. : – Clear Meds Hub

  2. real money slot Chicken Road UK: Chicken Road – Chicken Road slot UK

  3. Buy Tadalafil 20mg: tadalafil – Generic Cialis without a doctor prescription

  4. buy amoxicillin: buy amoxil – Buy Amoxicillin for tooth infection

  5. order medication online legally in the UK: pharmacy online UK – UK online pharmacy without prescription

  6. tadalafilo sin receta: tadalafilo – farmacia online fiable en España

  7. trattamento ED online Italia MediUomo miglior sito per acquistare Sildenafil online

  8. Sildenafil zonder recept bestellen: HerenGezondheid – veilige online medicijnen Nederland

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *