KOTPUTLI-BEHROR: कलेक्टर ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं, 37 शिकायतें मिली

KOTPUTLI-BEHROR: कलेक्टर ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं, 37 शिकायतें मिली

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां पंचायत समिति में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में श्मशान के लिए भूमि आवंटित करनेए, खाद्य सुरक्षा में नाम जोडऩे, आबादी भूमि का विस्तार करने, भूमि विभाजन, आधार कार्ड, फसल खराबे का मुआवजा दिलाने, सडक़, पट्टा प्रदान करने, अतिक्रमण हटाने, यातायात व्यवस्था सुधारने, विभिन्न मामलों की पुलिस जांच कराने तथा पेयजल आपूर्ति करवाने सहित विभिन्न जन समस्याओं से संबंधित कुल 37 मामले सामने आए। इन शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर ने कुछ परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवादों के बारे में संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के साथ-साथ विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाले परिवादों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण किया जाए। इस मौके पर एडीएम ओमप्रकाश सहारण, सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत, डीईओ रामसिंह यादव, उद्यानिकी विभाग के उप निदेशक सरदारमल यादव, आईटी विभाग के एसीपी सुनील मीणा, विद्युत निगम के एक्सईएन मनोज गुप्ता, जलदाय एक्सईएन रामकरण मीणा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र जैन सहित लगभग सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *