दिल्ली पब्लिक वल्र्ड स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के पनियाला मोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक वल्र्ड स्कूल में शनिवार को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को खेलों के साथ-साथ भौतिक एवं बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाना जरुरी है और इस तरह का विद्यालय जिले के हिसाब से बहुत जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वे बच्चों को बहुत जल्द बड़ा बनाने की चाहत में बच्चों पर अनावश्यक दबाव ना बनाएं। बच्चों की जिस क्षेत्र में रुचि हो, उसी क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें, ताकि वे आगे चलकर उस क्षेत्र में बेहतर काम कर सकें। कार्यक्रम के अध्यक्षता डा.मनीन ठाकुर ने की। विशिष्ट अतिथि के के रुप में समाजसेवी बिहारीलाल मित्तल, अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद बंसल, हरीश वत्स, सीए जितेंद्र बंसल व अंकुर गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता में बच्चों ने रिले, आत्मरक्षा, एरोबिक्स, पीटी सहित अनेक प्रकार के खेलों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बिंदु शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की गतिविधियों से अवगत करवाया।