KOTPUTLI-BEHROR: कलेक्टर की जनसुनवाई: दो दर्जन शिकायतें मिली

KOTPUTLI-BEHROR: कलेक्टर की जनसुनवाई: दो दर्जन शिकायतें मिली

कलेक्टर बोली- परिवादों का समयावधि में करें निस्तारण

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां पंचायत समिति के सभागार में गुरुवार को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने जिला स्तरीय जनसुनवाई की। इस दौरान विभिन्न समस्याओं से जुड़े कुल लगभग दो दर्जन शिकायतें पेश हुई और अनेक समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया गया तो शेष मामलों को आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को आदेशित किया गया। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि जनसुनवाई में सभी मामलों को निश्चित समयावधि में निस्तारित किया जाए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों की समीक्षा करते हुए उनके जल्द निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने मौसमी बीमारियों, अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई सडक़ों, अंतर विभागीय कार्यों, सफाई व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा कर जरुरी निर्देश दिए। इससे पहले जिला सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कलेक्टर ने सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरण एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की विस्तृत समीक्षा के साथ त्रिस्तरीय जनसुनवाई के लम्बित मामलों की समीक्षा की। इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश चौधरी, डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक सहित अनेक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *