कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के गोनेड़ा ग्राम स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र पर आयोजित सात दिवसीय व्यवसायिक बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को कृषि कॉलेज के डीन डा.सुरेन्द्र कुमार मनोहर की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान डा.मनोहर ने कहा कि अभ्यर्थियों ने सात दिनों तक बकरी पालन का जो प्रायोगिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण लिया है, उसके माध्यम से लाभ उठाकर आसपास के अन्य लोगों को भी जागरुक किया जा सकता है। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.सुपर्ण सिंह शेखावत ने कार्यक्रम के दौरान रोजाना विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग व्याख्यान किए गए, जिसमें प्रायोगिक प्रशिक्षण पर बहुत अधिक जोर दिया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को बकरी फार्मों की एक्सपोजर भ्रमण भी कराया। कार्यक्रम प्रभारी डा.रामप्रताप यादव ने प्रतिवेदन पेश किया। केन्द्र की वैज्ञानिक डा.रेणू कुमारी गुप्ता ने बकरियों की बीमारियों एवं परजीवियों के बारे में जानकारी दी। केंद्र के वैज्ञानिक डा.सरदारमल यादव ने पशु प्रजनन से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान अतिथियों के हाथों सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
2024-12-04