KOTPUTLI-BEHROR: 37वें श्री श्याम महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित शिव महापुराण कथा का समापन, हवन-यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन

KOTPUTLI-BEHROR: 37वें श्री श्याम महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित शिव महापुराण कथा का समापन, हवन-यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री श्याम शक्ति मण्डल कोटपूतली ट्रस्ट की ओर से 37वें श्री श्याम महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित शिव महापुराण कथा का समापन बुधवार को हवन-यज्ञ एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। कथा के अंतिम दिन कथाव्यास महंत राधेश्याम महाराज भगवती चरित्र का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि इंसान को प्रतिदिन भगवान शंकर और सूर्यदेव की पूजा करनी चाहिए। इससे मानव को जीवन में आत्मिक शांति मिलती है। इधर, हवन-यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष श्यामलाल बंसल, जगन दीवान, रमेश जिंदल, रमेश सैनी, महेश बंसल, मनोज दीवान, हीरालाल सैनी, ख्यालीराम सैनी, जगदीश सैनी, संजय मित्तल, दिलीप मित्तल, दिनेश मित्तल, डा.केएम गुप्ता, बिहारीलाल मित्तल, श्यामलाल मित्तल, सुरेश चंद, प्रदीप अग्रवाल, सुनील कुमावत, मनोज सोनी, कमल गुप्ता, अमरनाथ बंसल, सियाराम शर्मा, महेंद्र सैनी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *