KOTPUTLI-BEHROR: महाविद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन, कॉलेज के शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टॉफ सदस्यों ने भी लगाया जोर

KOTPUTLI-BEHROR: महाविद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन, कॉलेज के शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टॉफ सदस्यों ने भी लगाया जोर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज व राजकीय कन्या कॉलेज में आयोजित खेल सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। एलबीएस कॉलेज में अंतिम दिन कॉलेज के शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टॉफ सदस्यों के बीच आयोजित की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं प्राचार्य डा.सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। खेल अधिकारी प्रो.मालीराम मीणा ने बताया कि बैडमिंटन पुरुष युगल स्पर्धा में प्रो.मालीराम मीणा व प्रो.हरिराम धनेटिया प्रथम एवं प्रो.बाबूलाल मीणा व प्रो.अशोक सिंह द्वितीय रहे। बैडमिंटन महिला युगल स्पर्धा में प्रो.सुबिता चौधरी व प्रो.कोमल शर्मा प्रथम एवं प्रो.उर्मिल महलावत व प्रो.शुभलता यादव द्वितीय रही। गोला फेंक में विभिन्न आयु वर्गों में डॉ.प्रभात शर्मा, डॉ.उर्मिल महलावत, प्रो.सुबिता चौधरी, प्रो.आलेख कौडिन्य ने प्रथम तथा प्रो.हरिराम धनेटिया, प्रो.केसी वर्मा, प्रो.मधु नागर, प्रो.शुभलता यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 100 मीटर व 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई। इधर, कन्या कॉलेज में प्राचार्य डा.राजेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्टाफ सदस्यों व छात्राओं के बीच प्रतियोगिताएं कराई गई। प्रो.चंचल कुमारी ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्राओं की टीम ने बाजी मारी। वहीं, दौड़, बैटमिंटन सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। कार्यक्रम में डा.भावना चौधरी, प्रो.बिशम्भर दयाल, डा.उदयवीर तोसावर, जगराम गुर्जर, प्रो.चन्द्र प्रभा आदि लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *