डीजे कोर्ट की मांग पर अडिग
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन 17वें दिन भी जारी रहा। बार अध्यक्ष एडवोकेट उदयसिंह तंवर की अध्यक्षता में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में भूख हड़ताल और धरना जारी रहा। वकीलों ने न्यायिक कार्यों का भी बहिष्कार कर रखा है, जिससे आमजन की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। इस दौरान एडवोकेट निरंजन कुमावत, धर्मेन्द्र सिंह यादव, ओमप्रकाश सैनी, विश्वेंद्र सिंह शेखावत और घनश्याम स्वामी भूख हड़ताल पर बैठे। डीड राइटर और स्टांप विक्रेताओं ने भी समर्थन में काम बंद रखा। वकीलों ने स्पष्ट किया है कि डीजे कोर्ट खुलने तक आंदोलन जारी रहेगा। बार अध्यक्ष उदयसिंह तंवर और अधिवक्ताओं ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाने पर बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया। धरने में सचिव हेमंत शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य विजय सैनी, चेतराम रावत, विकास मीणा, मुकेश यादव, रिछपाल चौधरी, बजरंगलाल शर्मा, हजारीलाल यादव, ओमप्रकाश सैनी, सागरमल शर्मा, जितेंद्र रावत, जयप्रकाश शर्मा, अमरसिंह पुनिया, अनिल गौड़, राजेंद्र चौधरी, निशु सैनी, राजकुमार मंडोवरा, केके शर्मा, अशोक यादव, शिवकुमार शर्मा, केके गुर्जर, विजय शर्मा, पुरुषोतम बिदाणी समेत बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे।