कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के गोरधनपुरा गांव में रविवार शाम को जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के पति-पत्नी बुरी तरह से जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक, गोरधनपुरा के स्वामियों की ढ़ांणी के रहने वाले राजेन्द्र स्वामी और उनके ही परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर रविवार को दोनों गुटों में हुई कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। जिसमें राजेन्द्र स्वामी और उनकी पत्नी कलावती देवी गंभीर रुप से जख्मी हो गई। उन्हें लोगों ने तुरंत उपचार के लिए राजकीय बीडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है।
2025-01-19