KOTPUTLI-BEHROR: अपराध पर लगेगा लगाम, एसपी के सख्त निर्देश

KOTPUTLI-BEHROR: अपराध पर लगेगा लगाम, एसपी के सख्त निर्देश

एसपी राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग आयोजित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अपराध पर अंकुश लगाने और लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण को लेकर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में एसपी कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, नीमराणा एएसपी शालिनी राज, डीएसपी कोटपूतली राजेन्द्र बुरडक़, डीएसपी नीमराणा सचिन शर्मा, डीएसपी बहरोड़ कृतिका, डीएसपी विराटनगर शिप्रा राजावत सहित जिले के सभी थानाधिकारी उपस्थित रहे। एसपी राजन दुष्यंत ने जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को सक्रियता और सजगता से काम करने की हिदायत दी। साथ ही कहा गया कि अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

मीटिंग में एसपी ने लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण कर पेंडेंसी कम करने पर जोर देते हुए वाहन चोरी, नाबालिग अपहरण, साइबर अपराध और एमपीआर से जुड़े मामलों में तेजी से कार्रवाई करने, गुंडा एक्ट और राजपासा के तहत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख्त कार्रवाई करने, ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’ और अभियान ‘खुशी’ को प्राथमिकता से संचालित करने, सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने और रात की गश्त, नाकाबंदी और चैकिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *