KOTPUTLI-BEHROR: सांस्कृतिक कार्यक्रम गोरबंद के चौथे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

KOTPUTLI-BEHROR: सांस्कृतिक कार्यक्रम गोरबंद के चौथे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के राजकीय पाना देवी कन्या महाविद्यालय में आयोजित हो रहे साप्ताहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम गोरबंद के चौथे दिन काव्य पाठ, एवं आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डा.आरपी गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्य ने छात्राओं को लघु कथाओं के माध्यम से आत्मविश्वास बढाने, कर्म पर विश्वास रखने एवं अपनी दिनचर्या में अनुशासन को शामिल करने की बात कही। इस मौके पर प्रो.विशंबर दयाल ने वैश्विक आतंकवाद पर प्रकाश डालते हुए इससे होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करवाया। प्रो.जगराम गुर्जर ने प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के चित्र बताए। प्रो.मनोज कुमार सैनी ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि आज काव्य पाठ प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डा.कमलेश यादव तथा प्रो.चंद्रप्रभा रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अरिन कुरैशी, द्वितीय स्थान पर प्रियंका सैनी व तृतीय स्थान पर निकिता सैनी रही। प्रो.यामिनी यादव ने बताया कि आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्योति भारद्वाज, द्वितीय स्थान पर अर्पिता सैनी, तथा तृतीय स्थान पर अरिन कुरैशी रही।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *