कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समाज में बेटियों को बराबरी का हक दिलाने और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए शहर के ऊपली कोठी निवासी रोशनलाल सैनी ने एक अनूठी पहल की। उन्होंने दिल्ली पुलिस में कार्यरत अपनी बेटी रुकला सैनी की शादी से पहले उसे घोड़ी पर बैठाकर धूमधाम से बिंदोरी निकाली। बेटियों को सशक्त बनाने की इस पहल में परिवारजनों और स्थानीय लोगों ने डीजे की धुनों पर नाचते हुए भाग लिया। पूर्व सरपंच रामनिवास सैनी ने कहा कि बेटियां दो परिवारों को संवारती हैं और देश का भविष्य हैं। रुकला ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। इस मौके पर प्रभु सैनी, पांचूराम सैनी, तुलसीराम सैनी, रतिराम सैनी, रामौतार, पूरण ठेकेदार, रोहिताश सैनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
2025-03-02