कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री मुक्तिलाल मोदी स्मृति संस्थान, कोटपूतली के तत्वावधान में क्षेत्र के पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी स्व.मुक्तिलाल मोदी की 25वीं पुण्यतिथि मंगलवार को कोटपूतली के नगर परिषद पार्क में मनाई जाएगी। इस दौरान श्रद्धांजलि कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। संस्थान के संयोजक अशोक कुमार बंसल ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे स्वामी आदित्यानंद के सानिध्य में हवन-यज्ञ का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल तथा मुख्य वक्ता स्वामी गणेशानन्द महाराज होंगे।
2024-12-30