कोटपूतली के बींजाहेड़ा गांव का रहने वाला था युवक
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के बींजाहेड़ा ग्राम निवासी एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वह अलवर के एक निजी ब्लड बैंक में काम करता था। पुलिस के मुताबिक, बींजाहेड़ा ग्राम निवासी दिनेश कुमार स्वामी पुत्र आनंदीलाल अलवर के एक निजी ब्लड बैंक में काम करता था। बताया जाता है कि अचानक तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव को कोटपूतली लाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में परिजनों की ओर से एक रिपोर्ट भी दी गई है। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।