अग्रवाल समाज समिति की महिला मंडल बैठक
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज समिति की महिला मंडल की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष लाजवंती देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन हॉबी क्लासेज शुरु करने पर विस्तार से चर्चा की गई। फैसले के अनुसार, इस बार डांस क्लास, योगा, कराटे, ब्यूटीशियन, म्यूजिक और कुकिंग जैसी क्लासेज आयोजित की जाएगी। इन गतिविधियों में अग्रवाल समाज की बालिकाएं, बालक और महिलाएं भाग ले सकेंगी, जिससे वे अपनी प्रतिभाओं को निखार सकें। बैठक में महिला मंडल की सक्रिय सदस्य इन्दू अग्रवाल, दीप्ति बंसल, रेनू अग्रवाल, मीनू बंसल, रागिनी बंसल, बीना गोयल, चंदा अग्रवाल, अल्का बंसल, रेनू जिंदल सहित समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित रही।