कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला एवं सत्र न्यायालय कोटपूतली में ही स्थापित करवाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन और तेज हो गया है। इस मुद्दे को लेकर बुधवार को कोटपूतली में अधिवक्ताओं की महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कोटपूतली समेत अभिभाषक संघ पावटा, विराटनगर, नारायणपुर, बानसूर के अधिवक्ता हिस्सा लेंगे। डीजे कोर्ट की मांग को लेकर जारी धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन मंगलवार को भी जारी रहा। संघ अध्यक्ष उदयसिंह तंवर की अगुवाई में एडवोकेट गोविन्द रावत, नीरज नैनावत, नवीन सैनी, जीतू नैनावत और बहादुर मीणा ने क्रमिक अनशन किया। महापंचायत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अध्यक्ष उदयसिंह तंवर की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न टीमों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस दौरान सागरमल शर्मा, केके शर्मा, हरिराम यादव, भोजराज यादव, राजेन्द्र चौधरी, शिवकुमार शर्मा, इंद्र बावता, राजाराम रावत, नवीन जैफ, मुकेश यादव, राहुल शर्मा, सुरेश चंद गुर्जर, कैलाश चंद गुर्जर, मनोज कुमार समेत काफी अधिवक्ता मौजूद रहे।
2025-03-25