साइकिल यात्री व श्याम परिवार ने पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित कराने की मांग को लेकर एक साइकिल यात्री और श्याम परिवार कोटपूतली से जुड़े गौ भक्तों ने सोमवार को प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात रहे कि इस मांग को लेकर खींवसर का नीरसिंह राठौड़ साइकिल से राजस्थान के भ्रमण पर निकला है। उसकी यात्रा 11 अक्टूबर को नागौर से रवाना हुई थी। श्याम परिवार के संयोजक समाजसेवी राजेश सवाईका ने बताया कि साइकिल यात्री द्वारा हर जिले में जाकर गौमाता को राष्ट्रीय गौमाता घोषित करवाने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को ज्ञापन दिया जा रहा है। इस दौरान योगेश बंसल, सचिन बालासिया, बिल्लू मोठूका, हेमंत मोरीजावाला, अनिल बालासिया, नीरज अग्रवाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।