2 मार्च को जयपुर में होगी विशाल सभा
यादव समाज ने कई गांवों में किया जनसंपर्क
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर 2 मार्च को होने वाली सभा की तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को पूर्व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने यादव समाज के पदाधिकारियों के साथ सभा के पोस्टर का विमोचन किया। इससे पहले श्रीकृष्ण छात्रावास में प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस दौश्रान राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि अहीर रेजीमेंट यादव समाज का हक है और इस अधिकार के लिए पूरा समाज पिछले लंबे समय से अपनी लड़ाई लड़ रहा है। कोटपूतली यादव समाज के अध्यक्ष रामौतार यादव ने बताया कि समाज के प्रतिनिधियों द्वारा गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक स्थान पर समाज के लोगों को पीले चावल के साथ निमंत्रण देकर सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया जाएगा। जयपुर में 2 मार्च को होने वाली सभा में सरकार से अहीर रेजीमेंट की मांग प्रमुखता से उठाई जाएगी। इस दौरान यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश यादव, गिरधारीलाल यादव, रामसिंह यादव, बलवीर यादव, हरि पहलवान, सरपंच सचिन यादव, धोलाराम यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।