एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पवाना अहीर गांव में अवैध ब्लास्टिंग व खनन के विरोध में काफी संख्या में ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास की अगुवाई में तहसीलदार रामधन गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाइ किए जाने की मांग की। राधेश्याम सहित ग्यारसीलाल, यादराम, लोकेश कुमार, संदीप कुमार ने बताया कि पवाना अहीर में सरकार ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास संचालित किया है। यहां न केवल सीनियर सेकेंडरी स्कूल है, बल्कि यह इलाका सघन आबादी क्षेत्र में आता है। यहां आवंटित खनन पट्टों की आड़ में हैवी ब्लास्टिंग और हैवी मशीनों की मदद से अवैध तरीके से खनन कार्य किया जा रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। रात्रि में खनन कार्य किए जाने से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई हैं। शिकायतों के बाद भी माइनिंग विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं। लोगों के मकानों में दरारें पड़ गई हैं और ब्लास्टिंग के धमाकों से ग्रामीणों का जीवन खतरे में है। लोगों ने कहा कि जल्द की कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्टर कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।